वाराणसी में मोबाइल लूट की दो घटनाएं, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पहली घटना 12 सितंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में हुई, जब शास्त्री द्वितीय वर्ष के छात्र रजनीश मिश्रा अपने कमरे के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग अचानक आए और रजनीश का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। छात्र ने उसी दिन पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
दूसरी घटना 22 सितंबर की सुबह 6 बजे की है, जब सामनेघाट शिवाजी नगर कॉलोनी के निवासी विशाल सिंह अलीगढ़ से बनारस स्टेशन पहुंचे। वहां से ऑटो में सवार होकर लंका की ओर जा रहे थे और ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे थे। नरिया तिराहे से लगभग 300 मीटर पहले, मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और करौंदी की दिशा में भाग निकले।
दोनों घटनाओं में पुलिस ने शिकायतें दर्ज कर ली हैं और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।