हाईस्कूल की दो छात्राओं ने एक साथ गंगा में लगाई छलांग, स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं और दे दी जान
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के बेलवा निवासी सतीश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री गरिमा एवं सुरेश कुमार की 15 वर्षीय पुत्री जानकी, जो कि कक्षा 10 की छात्रा थीं। दोनों मंगलवार को एक ही साइकिल पर सवार होकर दोनों घर से विद्यालय शहंशाहपुर स्थित अपने विद्यालय के निकली थीं।
दोपहर के समय दोनों चुनार मेंड़िया पक्का पुल पर पहुंची और साईकिल खड़ा कर, बैग किनारे रख और फिर चप्पलें उतार कर दोनों सहेलियों ने आपस में हाथ पकड़ा और फिर पुल से गंगा में छलांग लगा ली। चुनार पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उक्त दोनों बच्चियों का शव बरामद कर लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।