नाव घाट किनारे लगाने को दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

ADAMPUR POLICE STATION
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट पर रविवार की सुबह नाव खड़ा करने क़ो लेकर नाविकों में मारपीट हो गई। घायल नाविक ने थाने पहुंच कर इसकी शिकायत की।

पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, रविवार को एक होटल के गेस्ट क़ो लेने चौक थाना क्षेत्र की नाव घाट पहुंची। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य नाविक उसे वहां नाव लगाने से मना करने लगे। जिसमे वाद विवाद बढ़ा और चप्पू व बांस से एक दूसरे पर हमला कर दिये। 

इस दौरान घायल प्रमोद साहनी (45 वर्ष), रामलखन साहनी (26 वर्ष), रामसेवक (55 वर्ष) का निजी चिकित्सालय मे इलाज कराया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story