लोहता में सिटकहवा बाबा मन्दिर के पास से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी। थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 1.2 किग्रा अवैध गांजा के साथ 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। लोहता पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आर्यन कुमार (19 वर्षीय), निवासी ग्राम महमूदपुर और राहुल कुमार (उम्र 22 वर्षीय) निवासी ग्राम शहंशाहपुर थाना राजा तालाब को सोमवार करीब डेढ़ बजे सिटकहवा बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के कब्जे से कुल 1.2 किग्रा गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता में मुकदमा अपराध संख्या-181/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट रजिस्टर कर आगे की विधिक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना लोहता के सब इंस्पेक्टर सुमित पाण्डेय, सब इंस्पेक्टर आरिफ खान, हेड कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल भीम, हेड कांस्टेबल सुनील शास्त्री, कांस्टेबल बृजेश यादव, अनुज कुमार, कांस्टेबल अलीमुल्ला अंसारी, कांस्टेबल मोती चन्द्र, कांस्टेबल अजीत कुमार शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।