पुलिस के हत्थे चढ़े दो गैंगस्टर, वाराणसी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमे
वाराणसी। चौक थाना पुलिस ने दो गैंगस्टर आरोपितों को सारनाथ पुराना पुल और नक्खी घाट से गिरफ्तार किया। दोनों गिरोहबंद अपराध में संलिप्त थे। उनके खिलाफ चौक समेत वाराणसी के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
कमिश्नरेट पुलिस लोकसभा चुनाव के दौरान वांछित अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने चेकिंग के दौरान सारनाथ के पुराना पुल निवासी आलोक सेठ और दीनदयालपुर नक्खी घाट निवासी दीपक कुमार सिंह को पकड़ा। दोनों के खिलाफ चौक थाना में गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज था। दोनों कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस तलाश कर रही थी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विकल शांडिल्य, राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल अमरेंद्र सिंह और यशवंत सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।