दो तल का नक्शा पास कराया, तीसरे का कराने लगे निर्माण, वीडीए ने किया सील, मची खलबली 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में वीडीए ने दो तल का नक्शा पास कराकर अनाधिकृत रूप से तीसरे तल के कराए गए निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मच गई। 

चेतगंज वार्ड में सीमा यादव पत्नी बृजेश यादव की ओर से भवन संख्या सी-30/16-ए मलदहिया में लगभग जी+2 तल का मानचित्र स्वीकृत कराकर शेडबैक को कवर करते हुए तृतीय तल का अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा था। इसकी शिकायत के बाद वीडीए की ओर से 25 अप्रैल को भवन स्वामी को नोटिस भेजी गई थी। इसका कोई असर नहीं हुआ। 

भवन स्वामी की ओर से निर्माण कार्य जारी रखे जाने पर वीडीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को सील कर दिया। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने वाराणसी के लोगों से नक्शा स्वीकृत कराकर ही निर्माण कराने की अपील की। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति, सहायक अभियन्ता रवीन्द्र प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Share this story