कैन्टोमेंट में सरेराह गिरी पेड़ की डाल, दो कार और एक बाइक क्षतिग्रस्त, टल गया बड़ा हादसा
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के कैन्टोमेंट इलाके में विशालकाय पीपल की डाल गिर गई। डाल के नीचे दो कार और एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कुछ देर के लिए यातयात बाधित हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने अथवा चोट पहुंचने की खबर नहीं है।
नवलपुर बसही के रहने वाले रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि वह आज दोपहर किसी कार्य से कैन्टोमेंट स्थित प्रधान डाकघर आये हुए थे। तभी डाकघर के बाहर अपनी वैगनार कार खड़ी कर डाकघर के भीतर चले गये। कुछ देर बाद लोगों ने बताया कि डाकघर के बाहर पीपल का पेड़ गिर गया है। जिसमें कुछ वाहन दब गए। मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। जिसके राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
रवि प्रकाश ने बताया कि जब वह बाहर आये तो देखा कि उनकी वैगनार कार सहित एक टाटा नेक्सॉन कार तथा एक बाइक पीपल की डाल के नीचे दबी पड़ी है। जिसमें उपरोक्त वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। रवि ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद मौके पर कैंट पुलिस सहित छावनी परिषद तथा सहायक पुलिस आयुक्त कैंट विदुष सक्सेना पहुंचे। साथ ही जेसीबी की सहायता से सड़क पर गिरे पीपल की डाल को हटवाया। जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।