फोर व्हीलर का बकाया क़िस्त मांगा, तो दो भाइयों ने रिकवरी एजेंट को मार दी गोली, कार व असलहे संग गिरफ्तार

Babatpur flyover shootout
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फूलपुर थाना अंतर्गत बाबतपुर हाईवे पर महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट वीर बहादुर सिंह की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक अदद रिवाल्वर, एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर व 4 अदद जिन्दा कारतूस 7.65 एमएम, व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। 

Babatpur flyover shootout

गिरफ्तार अभियुक्त रामसूरत सिंह (48 वर्ष) व भरत सिंह (34 वर्ष) दोनों भाई हैं और प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ पहले हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। अब गिरफ्तारी के बाद उक्त मुकदमे में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। 

Babatpur flyover shootout

प्रकरण के मुताबिक, रविवार (7 जनवरी) की शाम बाबतपुर हाईवे पर कार के बकाया किश्त को लेकर दोनों की बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने सरेराह रिकवरी एजेंट को गोली मारी और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से इन्हें गिरफ्तार किया। 

Babatpur flyover shootout

डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में तीन लाग शामिल थे। दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के आधार तीसरे की गिरफ़्तारी भी जल्द की जाएगी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story