वाराणसी में दो शव मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस
वाराणसी। जिले में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुटी रही। पुलिस अपने स्तर से घटनाओं की छानबीन कर रही है।
गिलट बाजार चौकी क्षेत्र में यूपी कालेज के पीछे एक व्यक्ति का शव मिला। लोगों के अनुसार वह व्यक्ति साइकिल से जा रहा था। उसने किसी नल से पानी पिया। इसके बाद बैठ गया, फिर लेट गया। थोड़ी देर बाद लोगों ने गौर किया तो उसकी मृत्यु हओ चुकी थी। सूचना के बाद पहुंची ने घटना के बाबत जानकारी ली। वहीं शव को दीनदयाल अस्पताल भेजवा दिया।
वहीं बड़ागांव थाना के साधोगंज चौकी के पास सड़क किनारे स्थित तालाब में लगभग 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। लोगों की मानें वह मानसिक रूप से विक्षप्ति था। रात में इधर से गुजरते वक्त पैर फिसलने से तालाब में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।