जीटी रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बैरवन स्थित मॉडल शॉप के पास जीटी रोड पर रविवार की शाम को दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना से सड़क पर जाम लगा गया। पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।  

घटना में पांडेयपुर नई बस्ती निवासी वसीम अली (22 वर्ष), महताब अली (20 वर्ष) व भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बरवां निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय (30 वर्ष) नामक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के साथ मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने एंबुलेंस से उक्त सभी घायलों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सावन मास में कांवरियों के लिए एक रूट आरक्षित करने के उपरांत मोहन सराय से वाराणसी जाने वाली जीटी रोड के एक ही रूट पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन हो रहा है। जिसके दौरान दुर्घटना हुई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story