चोरी के सात मोबाइल के साथ दो धराए, बिहार के बक्सर व कैमूर के रहने वाले हैं आरोपी, पलक झपकते उड़ा देते थे लोगों के मोबाइल
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना लक्सा क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 56/24, धारा 303(2) और 317 (2) बीएनएस से जुड़े अभियुक्तों को ढालूवीर मस्जिद के पास, राजा की बगिया के नजदीक से शनिवार को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से चोरी के 7 मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में शिवा माली (19 वर्ष) बक्सर, बिहार के जाधव मोड़ क्षेत्र के चौसा इनाइपुर गाँव का निवासी है। शिवा का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इसके खिलाफ पहले भी सारनाथ थाने में धारा 379 और 411 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। दूसरा आरोपी 34 वर्षीय टीपू मिया है, जो बिहार के कैमूर जिले के कुदरा जहानाबाद गाँव का निवासी है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्तों से 7 चोरी किए गए मोबाइल बरामद किए। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजा की बगिया के पास कुछ संदिग्ध लोग चोरी के मोबाइलों के साथ देखे गए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा और चोरी के मोबाइल जब्त किए।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
शिवा माली का नाम पहले से ही कई मामलों में सामने आ चुका है। उसके खिलाफ वर्ष 2023 में सारनाथ थाना क्षेत्र में धारा 379 और 411 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जबकि टीपू मिया का आपराधिक इतिहास फिलहाल जांच के दायरे में है।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
इस सफल गिरफ्तारी और बरामदगी में थाना लक्सा इंस्पेक्टर दयाराम के नेतृत्व में पूरी टीम ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टीम में एसआई प्रमोद कुशवाहा, प्रशिक्षु एसआई अभिषेक पाण्डेय, कांस्टेबल शनी यादव और कांस्टेबल विकास कुमार शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।