96 पाउच शराब के साथ दो गिरफ्तार, कैंट जीआरपी ने चेकिंग के दौरान दबोचा

cantt grp
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कैंट जीआरपी ने पाउच में भरकर देशी शराब बेचने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने उनके पास से बैग में भरकर बेचने ले जा रहे 48-48 पाउच शराब बरामद किया है। 

दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जीआरपी स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर शक के आधार पर हिरासत में लिया, पुछ्ताछ में उन्होंने शराब के बारे में बता दिया। साथ ही पुलिस ने उनके पास से शराब भी बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 11,520 रुपए बताई जा रही है। जीआरपी पुलिस उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्यवाही कर रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त धीरज [19 वर्ष] व विक्रम [20 वर्ष] बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अत्यधिक पैसे कमाने के लालच में ऐसे काम करते हैं। 

अभियुक्तों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह, माधोसिंह चौकी प्रभारी अजय प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल इरशाद अली अंसारी, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार सरोज व कांस्टेबल आलोक सिंह शामिल रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story