रैपिडो के कर्मचारी से बाइक व मोबाइल की लूट करने वाले दो गिरफ्तार, लूट के मोबाइल से वारदातों को देते थे अंजाम
वाराणसी। कमिश्नरेट के शिवपुर थाने की पुलिस ने लूट की घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व 01 किलो 08 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है। पुलिस इन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर रही है।
पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों को शिवपुर थाना क्षेत्र के चमाव गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुमार गोंड कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर व रजनी चौबे उर्फ़ राजा लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र का रहने वाला है।
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी वरुणा ज़ोन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण गिरोह बनाकर अपराध करते हैं तथा मोबाइल लूट कर उसी लूटे हुए मोबाइल से रैपिडो के माध्यम से मोटर साइकिल बुक करते हैं। इसके बाद सवारी बनकर गाड़ी पर बैठ जाते हैं और सुनसान स्थान पर ले जाकर चालक को डरा धमकाकर तमंचा दिखाकर मारपीट कर वाहन व मोबाइल छीन लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त नशे का व्यापार भी करते हैं और नाजायज गांजा खरीदकर नशा करने वाले लोगों को पुड़िया बनाकर महंगे दाम पर बेच कर अवैध धन अर्जित करते हैं।
बताया कि अभियुक्त संदीप कुमार गौड़ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खिलाड़ी रहा है जो स्पोर्ट कोटे में ही पूर्व में वर्ष 2011 में आर्मी में सोल्जर की नौकरी करता था तथा इंडिया फुटबाल टीम से वर्ष 2011 में ब्राजील तथा अमेरिका आदि जाकर फुटबाल मैच भी खेला है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।