यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध वसूली के दो आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर, 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजे गए
वाराणसी। बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में भरौली चेकपोस्ट पर ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्त दो आरोपियों ने सोमवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। मुख्य आरोपी चंदन यादव और प्रवीण कुमार राय ने अपने वकील मनीष राय और आदित्य राय के माध्यम से विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रथम) अवधेश कुमार की अदालत में उपस्थित होकर समर्पण किया। अदालत ने दोनों आरोपियों का न्यायिक रिमांड बनाते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एडीजी पीयूष मोर्डिया और आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने भरौली चेकपोस्ट पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पता चला कि नरही थाने के पुलिसकर्मी ट्रकों से अवैध वसूली में लिप्त हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरंटाडीह चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी प्रतिदिन लगभग पांच लाख रुपये की अवैध वसूली कर रहे थे। रोजाना लगभग 1000 ट्रक इस चौकी के सामने से गुजरते हैं, और प्रत्येक ट्रक से 500 रुपये की वसूली की जाती है।
अवैध वसूली के इस खेल को एक डायरी में विधिवत रूप से दर्ज किया जाता है, और अगले दिन इस पूरी रकम की बंदरबांट की जाती है। इस मामले में नरही थाने के पुलिसकर्मियों समेत 15 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। जांच के दौरान चंदन यादव और प्रवीण कुमार राय का नाम भी सामने आया, जिसके बाद उन्हें भी आरोपित किया गया। जब दोनों आरोपियों ने अदालत में हाजिर नहीं हुए, तो उनके खिलाफ 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया और गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।