मंडुवाडीह में बनेगा नलकूप, बिछेगी सीवर लाइन, मेयर ने 2.40 करोड़ की परियोजनाओं की रखी नींव
वाराणसी। वार्ड संख्या 6 मंडुवाडीह में विकास को गति मिलेगी। नलकूप की स्थापना के साथ ही सीवर लाइन बिछाई जाएगी। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने 2.40 करोड़ की लागत वाली दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम पूरा कराने का निर्देश दिया।
पहली परियोजना के तहत डिहवा क्षेत्र में नई सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया गया, जिसकी अनुमानित लागत 1 करोड़ 92 लाख 86 हजार रुपये है। यह परियोजना क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगी, जिससे स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी।

दूसरी परियोजना के अंतर्गत गणेश मंदिर के पास स्थित नलकूप के रिबोरिंग कार्य की शुरुआत की गई, जिसकी लागत 47 लाख 95 हजार रुपए निर्धारित की गई है। इससे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की अपेक्षा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सिद्धार्थ मौर्या, पार्षद राजेश कन्नौजिया, विवेक कुशवाहा, श्याम आसरे मौर्या, पार्षद प्रतिनिधि पुन्नू बिंद, मंडल अध्यक्ष प्रदीप प्रजापति सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

