बीरभानपुर हाईवे पर बोलोरो व ट्रेलर में आमने-सामने की हुई जोरदार भिड़ंत, बाल-बाल बचे सवार
पर शनिवार की भोर में राजा तालाब से मोहनसराय की तरफ जाने वाली रोड पर रांग साइड से आ रही बोलेरो तथा सामने से आ रही ट्रेलर ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी। जिसमें बोलेरो सवार चित्रकूट निवासी रामाश्रय को हल्की चोट लगी। बाकी सभी सवार यात्री बाल बाल बच गये।घटनास्थल पर ट्रेलर ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा तथा कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश कुमार सिंह ने क्षतिग्रस्त ट्रेलर तथा बोलेरो को अपने कब्जे में लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।