पारिवारिक विवाद से परेशान वृद्ध ने गंगा में लगाई छलांग, अस्पताल में मौत
वाराणसी। पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक वृद्ध ने शुक्रवार को नमोघाट के पास गंगा नदी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद मल्लाहों ने तुरंत वृद्ध को बचाकर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरी ओर, एक और वृद्ध, जो अपनी पत्नी के साथ दर्शन के लिए आए थे, सड़क पर अचेत अवस्था में पाए गए। समाजसेवी अमन यादव ने उन्हें भी मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
बिहार के कैमूर, भभुआ निवासी 85 वर्षीय पारसनाथ का कुछ दिनों पहले अपने घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर वह पांच दिन पहले घर से भाग गए और इधर-उधर भटकते हुए वाराणसी पहुंच गए। शुक्रवार को उन्होंने राजघाट पुल से नमोघाट की ओर जाकर गंगा में छलांग लगा दी।
गंगा किनारे मौजूद मल्लाहों ने उन्हें डूबने से बचाया और समाजसेवी अमन यादव की मदद से उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को मोर्चरी में रखकर पुलिस को सूचना दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।