वाराणसी :  पुण्यतिथि पर मुलायम सिंह यादव को किया याद, दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रांगण में नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। BHU के सेंट्रल लाइब्रेरी के लॉन में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी छात्र नेता आशुतोष सिंह "यीशु" ने नेताजी के योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके व्यक्तित्व व राजनीति में योगदान को याद किया गया।  

vns

आशुतोष सिंह ने कहा कि नेताजी ने उत्तर भारत के वंचित और शोषित बहुसंख्यक वर्ग को आत्मविश्वास दिया और लोकतंत्र को मज़बूत किया। उन्होंने डॉ. लोहिया के समाजवाद से लेकर डॉ. आंबेडकर के सामाजिक न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर चंदौली के पूर्व सांसद राम किशुन यादव, प्रियंका सोनकर, विंध्याचल यादव, शुभम यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसके साथ ही, बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी, वाराणसी द्वारा एक पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पदयात्रा की शुरुआत संत रविदास मंदिर से हुई और इसका समापन सीर गोवर्धनपुर गेट पर हुआ।

Share this story