सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की मनायी गयी पुण्यतिथि, फूल-माला चढ़ाकर अर्पित किया श्रद्धासुमन

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय अर्दली बाजार में पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. रामा यादव की 10वीं पुण्यतिथि गुरुवार को मनायी गयी। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर फूल-माला चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि स्व. रामा यादव जी एकदम सरल स्वभाव के इंसान थे। उनके दिल में गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए बड़ी पीड़ा थी। हमेशा वे ऐसे लोगों की मदद किया करते थे। संचालन करते हुए जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि स्व. रामा यादव कुशल संघटनकर्ता थे। वह हमेशा कार्यकर्ताओं और उनकी समस्याओं के लिए समर्पित रहते थे। हम सभी को उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। धन्यवाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव ने किया। 

इसके पूर्व उनके आवास रघुनाथपुर में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमएलसी आशुतोष सिन्हा, ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू, आनंद मोहन गुड्डू, प्रदीप मौर्य, उमेश प्रधान, राधाकृष्ण उर्फ संजय यादव, संजय मिश्रा, कमलेश सिंह यादव, मोहन यादव, रामधारी यादव, अवनीश सिंह मुन्ना, अक्षय प्रधान, अवधेश कुमार, दयाराम, बाबुलाल यादव, रामकुमार, गोपाल पांडेय, शिवप्रसाद गौतम, विजयी प्रधान, विनोद यादव, सुनील यादव, दिनेश यादव, आशीष यादव, विनोद शुक्ला आदि ने विचार व्यक्त किए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story