अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव को बीएचयू में दी गई श्रद्धांजलि, समाजवादी पार्टी से जुड़े छात्रों ने दी अंतिम विदाई

sapa
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर स्थित महिला महाविद्यालय के पास समाजवादी पार्टी के छात्र कार्यकर्ताओं ने राजपाल सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजपाल सिंह यादव, जो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और मुलायम सिंह यादव के भाई थे, के निधन पर यह सभा आयोजित की गई।

यह श्रद्धांजलि सभा समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य आशुतोष सिंह 'यीशु' द्वारा आयोजित की गई। सभा के दौरान उन्होंने कहा, "हम सभी समाजवादी पार्टी के सदस्य दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार को इस दुखद क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करते हैं।"

sapa

श्रद्धांजलि सभा में बीएचयू के दर्जनों छात्र उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित छात्रों में आशुतोष सिंह 'यीशु', शिवांश, शशांक, हिमांशु, अर्पित, बागी राज, अमित, अनिल, शिवम, और सुमित शामिल थे। सभा में छात्रों ने दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और उन्हें याद करते हुए उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

आशुतोष सिंह 'यीशु' ने सभा में समाजवादी आदर्शों की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी के लिए यादव परिवार का योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि राजपाल सिंह यादव का निधन केवल परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा को मानने वाले सभी लोगों के लिए बड़ी क्षति है।

सभा में शामिल छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत राजपाल सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सन्नाटा और गहरी शोकभावना का माहौल देखने को मिला। सभा के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से प्रार्थना की।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story