BHU में पेड़ों की कटाई का मामला गरमाया, एनजीटी की टीम करेगी जांच

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में पेड़ों की कटाई का मामला गरमा गया है। इसकी शिकायत के बाद एजीटी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है। यह टीम बीएचयू में पेड़ों की कटाई की जांच करेगी। ऐसे में यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में पेड़ों की कटाई की शिकायत एनजीटी तक पहुंची थी। एनजीटी की प्रधान पीठ नई दिल्ली की तीन सदस्यीय पीठ ने इसकी सुनवाई की। वहीं बीएचयू के पूर्व छात्र और हाईकोर्ट के वकील सौरभ तिवारी की याचिका पर प्रभारी वन अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार, लखनऊ की कमेटी बनाकर जांच का आदेश दिया है। 

एनजीटी ने आदेश दिया है कि कितने पेड़ काटे गए और उनके बदले कितने नए पेड़ लगाए गए, इसकी जांच कर रिपोर्ट दें। प्रकरण की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story