लंका पर बीच रास्ते गिरा पेड़ अगले दिन भी नहीं हटा, जाम से दिन भर जूझती रही पब्लिक, नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने नहीं ली सुध

Varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका रविदास गेट से नगवां चौकी जाने रास्ते पर लंका थाने के आगे शुक्रवार की रात में पुराना पीपल का पेड़ गिर गया था। घटना के अगले दिन शनिवार को भी बीच सड़क पर गिरे पीपल के पेड़ को नगर निगम कर्मचारियों ने नहीं हटाया था। जिसके कारण इस रास्ते पर पूरे दिन जाम लगा रहा। 

Varanasi news

नगवा चुंगी के पास रास्ता डायवर्सन नहीं होने के कारण सामने घाट की तरफ से आने वाले इस रास्ते पर ही चले जा रहे थे। इसमें सबसे ज्यादा लापरवाही पुलिस ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की दिखी। बता दें कि पेड़ सड़क के बीचों बीच गिरा है जो एक दीवार के सहारे टिका हुआ है। 

Varanasi news

नगर निगम द्वारा दूसरे दिन भी इस पेड़ की कटाई चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ यह देखने को मिल रहा है कि लोग इस पेड़ के नीचे से हो कर गुजर रहे हैं। यहां से आवागमन कर रहे लोगों को किसी भी प्रकार से रोका नहीं जा रहा है। एक तरफ पेड़ों की कटाई चल रही है, दूसरी तरफ राहगीर और वाहन चालक नीचे से जा रहे हैं। इस प्रकार से कभी भी बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। अगर कोई भी अप्रिय घटना घटती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, नगर निगम, पुलिस प्रशासन या ट्रैफिक पुलिस? वहां से गुजर रहे लोगों के मन में यही सवाल उठ रहे हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story