मोहनसराय वाराणसी से प्रयागराज मार्ग पर ट्रांसपोर्टरों की मनमानी, खड़े होते हैं ट्रक, लगता है जाम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया के मोहन सराय स्थित हाईवे ओवरब्रिज के बगल में वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर ट्रांसपोर्टरों की मनमानी जारी है। ट्रांसपोर्टर मार्ग पर एक लाइन में ट्रकों को खड़ा करते हैं। इससे मार्ग पर जाम लगा रहता है। वहीं लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। 

u

सिंगल रोड पर दोनों तरफ से गाड़ियों की आवागमन होने में आए दिन जाम का सिलसिला जारी रहता है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को जाम के झाम से  झेलना पड़ता है। चंद कदम दूरी पर मोहन सराय पुलिस चौकी तथा ओवर ब्रिज के नीचे चौराहे पर वाराणसी से ट्रैफिक विभाग की ओर से ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है।

i


पुलिस जाम और अवैध तरीके से ट्रांसपोर्टरों द्वारा खड़ी कराए गए गाड़ियों को अनदेखी उसे हटवाने की जहमत नहीं उठाती। इससे परेशनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही।

Share this story