ट्रांसपोर्ट नगर से प्रभावित किसानों की हुई पंचायत, सरकार व राहुल गांधी को दिया अल्टीमेटम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से पीड़ित बैरवन, करनाडाड़ी, मोहनसराय एवं मिल्कीचक के किसानों की पंचायत गुरुवार को मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता मे बैरवन में हुई। इसमें किसानों ने सरकार व विपक्षी नेता राहुल गांधी को अल्टीमेटम दिया। राहुल गांधी से मांग किया कि 17 फऱवरी को यात्रा लेकर पहुंचने पर किसानों के बीच पहुंचे और उनकी मांगों को उठाने का काम करें। 

किसानों ने कहा कि विपक्ष के नेता कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रान्सपोर्ट नगर के मुद्दे पर मोहनसराय ट्रांसपोर्ट के किसानो के मुद्दे को अनेको बार समर्थन करते हुए वार्ता कर चुके हैं। राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर वाराणसी आ रहे हैं। उनको मोहनसराय किसानों के बीच आकर किसानो के इस ज्वलंत मुद्दे पर सवाल करना चाहिए। यदि वे नहीं आते हैं तो इसका पहला कारण है कि जिम्मेदार कांग्रेस नेता उनको ज्वलंत मुद्दे से भटकाकर गुमराह कर रहे हैं, क्योकि राहुल गांधी किसानों के व्यापक हितों के लिए भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 मे लागू कराकर किसान हित मे ऐतिहासिक कार्य करा चुके हैं। उनको ट्रान्सपोर्ट नगर के किसानों के मुद्दे को जोरशोर से उठाना चाहिए। 

vns

किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी पत्र व ईमेल भेजकर उनके वाराणसी आगमन के दौरान मुलाकात की अनुमति मांगी गई है। किसानों ने कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने मुकदमा संख्या 61219/2011 31 मई 2023 को स्पष्ट आदेश दिया था कि जो किसान मुआवजा नहीं लिए हैं उनका वैधानिक अधिकार बना रहेगा साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार 6 सप्ताह मे बिना मुआवजा लिए किसानों की जमीन छोड़ेगी या अगर लेगी तो दिल्ली एयरटेक या अलीगढ़ विकास प्राधिकरण कानून के आधार पर लेगी। हालांकि इस पर निर्णय आज तक नहीं हुआ। 


किसानों ने चेताया कि यदि उनके मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो राजनीतिक पार्टियों से सामूहिक त्यागपत्र, चुनाव का बहिष्कार या नोटा पर मतदान, जिला मुख्यालय सहित जनप्रतिनिधियो और राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय का घेराव, करो या मरो के नारे के साथ किसान अपने घरों का ताला बंद कर बाल - बच्चे, पालतू जानवर, चूल्हा चौकी सहित कृषि प्रयोग के यंत्र कुदाल, हसुआ, घूरपी लेकर जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन डेरा डालेंगे और अपना वैधानिक हक अधिकार लेकर ही पीछे हटेंगे। पंचायत मे मुख्य रूप से बिहारी पटेल, प्रेम शाह, दिनेश तिवारी, विजय नरायण वर्मा, उदय प्रताप पटेल,   जय प्रकाश, लाल बहादुर, बबलू पटेल, कल्लू पटेल, रामराज, संजय ,पांचू पटेल, सदानंद, उदयभान, बिटुना, कृष्णावती, ज्योति , बिरजू, राजकुमार, सुरेंद्र पटेल, रामराज प्रधान और सैकड़ों प्रभावित किसान मौजूद रहे। अध्यक्षता किसान नेता विनयशंकर राय "मुन्ना", संचालन कृष्ण प्रसाद पटेल "छेदी" एवं धन्यवाद ज्ञापन अमलेश पटेल ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story