आदमपुर थाने के बाहर किन्नरों का जमकर उत्पात, पुलिस के भी छूटे पसीने

adampur thana
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आदमपुर थाने के सामने गुरुवार को किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। किन्नरों ने सड़क जाम कर उत्पात मचाया। मौके पर एसीपी कोतवाली भी पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया पर किन्नर नहीं माने। 

adampur thana

इस दौरान किन्नरों को समझाने को लेकर पुलिस के पसीने छूट गए। वहीं हंगामे से यातायात भी बाधित रहा। काफी देर तक हंगामे के बाद किसी तरह पुलिस ने समझा बुझाकर किन्नरों को वहां से हटाया। जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। 

adampur thana
आदमपुर थाना क्षेत्र के पास अचानक से किन्नरों का हुजूम पहुंचा और सड़क पर कपड़ा उतारकर उत्पात मचाने लगा। सड़क जाम हो गई। किन्नर राहगीरों से उलझ गए। किन्नरों का आरोप है कि उनके एरिया में दूसरे लोगों ने किन्नर बन बधाई ली है।जिसका उन्होंने विरोध किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story