31 दिसंबर तक चलेंगी बड़ोदरा, अहमदाबाद से आने वाली ट्रेनें, दशहरा, दीपावली व छठ पूजा पर घर लौटने वालों को राहत 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बड़ोदरा और अहमदाबाद से वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों के लिए चलने वाली ट्रेनों का विस्तार 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। इससे दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान घर आने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। 

ट्रेन संख्या 09195/09196 बड़ोदरा-मऊ साप्ताहिक स्पेशन का संचालन 29 दिसंबर तक और 09417/09418 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 31 दिसंबर तक किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बड़ोदरा-मऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बड़ोदरा से शाम 7 बजे खुलेगी। वहीं दूसरे दिन कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ होते शाम 7.05 बजे वाराणसी से होकर रात 8.45 बजे मऊ पहुंचेगी। 

वापसी में 09196 मऊ-बड़ोदरा 12.45 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी स्लीपर समेत 21 कोच लगाए जाएंगे। 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 9.10 बजे खुलेगी और कोटा समेत अन्य स्टेशन होते हुए दूसरे दिन मथुरा, कासगंज, कानपुर, लखनऊ, जौनपुर सिटी पर दोपहर 1.47 बजे वाराणसी कैंट पर अपराह्न 3.50 बजे पहुंचेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story