सब्जी अनुसंधान केंद्र पर किसानों को दिया गया प्रशिक्षण

zx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती में जैविक विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को वाराणसी एवं मिर्जापुर जनपद के ग्राम कादीचक एवं नक्कूपुर से आये 50 किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. तुषार कांति बेहेरा के निर्देशन में किसानों के बीच खेतों में जैविक संसाधनों को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में खेतों में आयोजित जैविक संसाधन संवर्धन कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यकारी निदेशक एवं फसल उन्नयन विभाग के अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र रॉय के दिशा निर्देश में किया गया।

संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. डी.पी. सिंह ने किसानों को जैविक खेती में सूक्ष्मजीव अनुकल्पों के उपयोग के माध्यम से मिट्टी और पौधों दोनों के स्वास्थ्य को संवर्धित करने की आवश्यकता के बारे में बताया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story