बेंगलुरु में संपन्न हुआ BLW सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड का प्रशिक्षण शिविर

l
WhatsApp Channel Join Now

बेंगलुरु। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा आयोजित चार दिवसीय वार्षिक लघुकालीन प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन दक्षिण पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र, बेंगलुरु, कर्नाटक में हुआ। इस शिविर में प्राथमिक चिकित्सा, राहत कार्य, अनुशासन और समाज सेवा के महत्व को रेखांकित किया गया।

शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, विशिष्ट अतिथि रेल व्हील फैक्ट्री के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक त्रिलोक कोठारी, और मंडल रेल चिकित्सालय, बेंगलुरु की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रभावती गजलक्ष्मी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

a

मुख्य अतिथि डॉ. देवेश कुमार ने ब्रिगेड सदस्यों के अनुशासन और सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए कहा, "सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड समाज सेवा और अनुशासन का प्रतीक है। यह शिविर नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करता है।"
वहीं, त्रिलोक कोठारी ने प्राथमिक चिकित्सा की महत्ता पर जोर देते हुए इसे आपात स्थितियों में जीवन रक्षक बताया। डॉ. प्रभावती गजलक्ष्मी ने कहा, "मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और ऐसे प्रशिक्षण समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में सहायक हैं।"

a

प्रदर्शन और गतिविधियां:
शिविर के दौरान ब्रिगेड सदस्यों ने प्राथमिक चिकित्सा, कृत्रिम श्वसन, सीपीआर, स्ट्रेचर तकनीक, मानव बैसाखी, और फायरमैन लिफ्ट जैसे कौशलों का प्रदर्शन किया। समापन दिवस पर "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

सम्मान और पुरस्कार:

    बेस्ट कैंपर अवार्ड: अमिताभ
    विशिष्ट कैंपर अवार्ड: रवि प्रकाश यादव
    सेवा सम्मान पुरस्कार: बद्री प्रसाद, मुन्ना रजक और श्रवण कुमार

विशेष सम्मान:
एंबुलेंस अधिकारी बी.आर. विश्वकर्मा, जो फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं, को उनकी 30 वर्षों की सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

शिविर प्रबंधन:
शिविर के प्रबंधन में जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कार्यक्रम का सफल समन्वय और संचालन सुनिश्चित किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और शिविर का समापन कैंप फायर के साथ हुआ, जिससे सभी में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।

Share this story