सड़क हादसे में घायल ट्रेलर चालक की इलाज के दौरान मौत, मुगलसराय से ट्रेलर लेकर निकला था पंजाब के लिए...

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल के पास बीते 13 अप्रैल की रात में अलीनगर मुगलसराय से ट्रेलर लेकर पंजाब जा रहा चालक ट्रैक्टर से टक्कर होने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। 

यहां से उसे इलाज के लिए महाराणा भोपाल राज्य की चिकित्सालय उदयपुर राजस्थान में परिजन ले गए। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। इस मामले में चंदौली जनपद के डिग्गी थाना के रहने वाले हरेंद्र प्रताप राही की शिकायत पर लंका थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

जानकारी के मुताबिक, हरेंद्र प्रताप दुल्हीपुर मुगलसराय स्थित ऑल इंडिया रोड लाइन ट्रांसपोर्ट में काम करते हैं। हरेंद्र ने बताया कि अक्षय एरवाल गांवरी टोंक राजस्थान का रहने वाला है। वह मुगलसराय से माल लेकर पंजाब जाने के लिए ट्रेलर लेकर निकला था। विश्व सुंदरी स्कूल से नीचे उतर के लापरवाही पूर्वक आ रहे ट्रैक्टर चालक धक्का मार दिया था।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story