यातायात माह: सुबह-ए-बनारस ने जागरूकता के तहत निशुल्क हेलमेट किए वितरित
इस अभियान का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष अनिल केसरी और कोषाध्यक्ष नंदकुमार टोपी वाले ने किया। मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास के आवाहन पर, पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर दर्जनों बाइक सवारों को रोका और उनके माथे पर तिलक लगाकर निशुल्क हेलमेट पहनाया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि हेलमेट केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सिर पर चोट लगने से अधिकांश मौतें होती हैं, और हेलमेट इन स्थितियों में जीवन रक्षक साबित होता है।
संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा, "हर बाइक सवार को यह याद रखना चाहिए कि घर पर उनका परिवार उनकी सकुशल वापसी की प्रतीक्षा करता है। हेलमेट पहनकर न केवल अपनी जान बचाएं, बल्कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें।"
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में गणेश सिंह, श्याम दास गुजराती, ललित गुजराती, और बी. डी. टकसाली शामिल थे। अभियान के दौरान "जान है तो जहान है" का संदेश देते हुए, लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

