मंडुवाडीह बाजार चौड़ीकरण के विरोध में व्यापारियों का आक्रोश, सुनवाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
वाराणसी। मंडुवाडीह में रविवार को व्यापारियों ने बाजार के रेडियस से चौड़ीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ जोरदार विरोध जताया। व्यापारियों का मानना है कि अगर यह चौड़ीकरण हुआ तो मंडुवाडीह का पूरा बाजार तबाह हो जाएगा, जिससे सैकड़ों दुकानें और घर प्रभावित होंगे।
इस मुद्दे पर मंडुवाडीह स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के धर्मशाला में पार्षद राजेश कनौजिया और व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों ने स्पष्ट किया कि बाजार के चौड़ीकरण से उनकी आजीविका पर गंभीर संकट आ जाएगा। पार्षद ने बताया कि यह बाजार 1964 से पहले से ही स्थित है और दूर-दूर से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बाजार टूटता है, तो व्यापारियों की जीविका पर गंभीर असर पड़ेगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने व्यापारियों की बात नहीं सुनी, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बैठक में राजकुमार गुप्ता, रितेश जायसवाल, त्रिलोकी गुप्ता, राकेश राजभर, संदीप गुप्ता, शक्ति जायसवाल, अंकित जायसवाल, सेवालाल राजभर, सुनील मिश्र, धीरज गुप्ता, विवेक विश्वकर्मा, केशव यादव, उमेश विश्वकर्मा समेत सैकड़ों व्यापारी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।