ब्लैकआउट करके व्यापारियों ने जताया विरोध
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने विजयनगर मार्केट में जिला प्रशासन के द्वारा नोटिस जारी किए जाने के बाद 18 दुकानों के निरस्त करने के नोटिस व अन्य दुकानदारों को पास नोटिस जारी किए जाने के बाद व्यापारियों में माहौल गर्म दिखाई दे रहा है।
व्यापारियों के द्वारा जिला प्रशासन से कई बार वार्ता होने के बावजूद अभी तक किसी तरह का कोई निर्णय निकलकर सामने नहीं आ सका है। वहीं दूसरी और जिला प्रशासन के द्वारा भी दुकान निरस्तीकरण किए जाने के कार्यवाही दिए जाने के बाद दुकानों को खाली कराए जाने का दबाव भी बनाया जा रहा है।
नगर आयुक्त के अलावा सहायक नगर आयुक्त अधिकारियों का भी विजयनगर मार्केट में लगातार दौरा हो रहा है। जिसको लेकर विजयनगर मार्केट के सभी दुकानदारों के द्वारा आज शाम होते ही अपने व्यवसाय प्रतिष्ठानों के बिजली को गुल करके विरोध दर्ज कराया।
दुकानदारों ने कहा कि हम लोगों के द्वारा लगभग कई वर्षों से दुकान आवंटन नगर निगम के द्वारा की गई है। जिसके बाद हम सभी लोगों को अचानक नोटिस देकर हमले की दुकानों के आवंटन को निरस्त किया गया। हम सभी लोगों के साथ जिला प्रशासन के द्वारा अन्याय किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा रवैया को लेकर व्यापारियों में असंतोष है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा भी इस मामले में अभी तक इसी तरह का सहूलियत मिलती अभी तक दिखाई नहीं पड़ रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।