अस्सी घाट पर नाविकों ने पर्यटकों को पीटा, चार घायल, मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अस्सी घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गंगा स्नान के दौरान नाविकों और पर्यटकों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि नाविकों ने पर्यटकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें चार पर्यटकों को चोटें आईं। पर्यटकों की तहरीर पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित नाविकों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है। 

बिहार के बेगूसराय जिले के सेमरिया गांव से आए छह पर्यटक गंगा स्नान कर रहे थे, तभी पास में खड़ी नाव पर बैठे नाविकों पर पानी के छींटे पड़ गए। इस बात को लेकर पहले कहासुनी हुई, फिर नाविकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में चार पर्यटक घायल हो गए, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। नाविकों की पिटाई से घाट पर अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। घायल पर्यटकों में रेलवे कर्मचारी बंटी शामिल हैं, जो अपने छोटे भाइयों के साथ वाराणसी दर्शन के लिए आए थे। बंटी की तहरीर पर भेलूपुर थाने में आधा दर्जन नाविकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नाविकों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share this story