कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर टोटो यूनियन ने बताई मांग, बोले, मोदी की पहल का नहीं मिल रहा फायदा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अखिल भारतीय टोटो यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण के नेतृत्व में टोटो चालकों का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिला। इस दौरान उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने टोटो चालकों के लिए पहल की थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा। 

vns

उन्होंने कहा कि बनारस में टोटो की शुरुआत 1 मई 2016 को गरीब, नौजवानों को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कवायद शुरू की थी, लेकिन इसका फायदा टोटो चालकों को नहीं मिला। इसके पीछे प्रमुख वजह नगर निगम की ओर से पार्किंग, स्टैंड और चार्जिंग की व्यवस्था न कर पाना रहा।

बताया कि एक दिन पहले अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चिनप्पा के साथ टोटो यूनियन की मीटिंग हुई। इसमें मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई, इसमें पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार किए जा रहे उत्पीड़न, स्टैंड, पार्किंग और पब्लिक चार्जिंग स्टेशन का मुद्दा उठा। बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रेसवार्ता में टोटो यूनियन ने अपने मुद्दे उठाए। इस दौरान महासचिव जुबेर खान बागी, जिलाध्यक्ष बबलू, महानगर अध्यक्ष प्रशान्त पाठक मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story