टोटो चालकों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी, जिला प्रशासन पर लगाया दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप

toto union
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। एक समय था जब काशी में प्रदूषण रहित और सस्ता यातायात उपलब्ध कराने के लिए टोटो सेवा शुरू की गई थी। इस पहल से न केवल लोगों को सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन मिला, बल्कि कई लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ। हालांकि, टोटो की बढ़ती संख्या ने शहर में यातायात जाम की समस्या को जन्म दे दिया। 

इस समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने वाराणसी में टोटो के संचालन पर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनके तहत कई क्षेत्रों में टोटो चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ सैकड़ों टोटो चालक तीन दिनों से शास्त्री घाट पर आमरण अनशन पर बैठकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। अखिल भारतीय टोटो यूनियन के नेतृत्व में शनिवार विरोध का तीसरा दिन रहा. टोटो चालक अपनी मांगों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन से नम आंखों के साथ गुहार लगा रहे हैं।

toto union

अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने इस मामले में कहा कि टोटो चालक बेरोजगारी के इस दौर में अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए टोटो चलाते हैं। इनमें से कई चालक फाइनेंस पर लिए गए टोटो के कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। इस नई नीति के कारण उनकी परेशानियां और भी बढ़ गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जबकि पूरे शहर में बसों और अन्य वाहनों का संचालन जारी है, जिला प्रशासन टोटो चालकों के साथ दोहरा मापदंड अपना रहा है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story