गरीबी से तंग आकर टोटो चालक ने लगाई फांसी, 6 बेटियों के विवाह को लेकर था परेशान

fansi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत चक्का गांव में शुक्रवार की शाम टोटो चालक श्रीनाथ प्रजापति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों को इसकी जानकारी होने पर उनके होश उड़ गये। 

परिजनों ने बताया कि वह शाम को शहर से लौटकर घर आया था। बेटियों से पानी मांगने के बाद अपने कमरे में चला गया। कमरे में जाकर उसने पंखे से साड़ी के सहारे फांसी का फंदा लगा लिया। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार वालों को शक हुआ। उसके बाद लोग खिड़की से देख तो उसे लटकता हुआ देखकर शोर मचाने लगे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। 

ग्राम प्रधान मधुबन यादव ने बताया कि मृतक की सात बेटियां और 6 माह का एक बेटा है। जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि 6 बेटियां अभी अविवाहित हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि गरीबों से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया है। वह बेटियों के विवाह को लेकर ही परेशान था। फिलहाल पुलिस उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मृतक की पत्नी संतारा देवी दूसरों के घर बर्तन धोती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story