तंबाकू सेवन से बढ़ सकती हैं टीबी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां, हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया जागरूक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जन जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दुर्गाकुंड स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने समस्त अधिकारियों और कर्मियों को तम्बाकू निषेध को लेकर शपथ दिलाई। हस्ताक्षर अभियान में सीएमओ समेत समस्त अधिकारियों व कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसके जरिये लोगों को तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक किया गया। 

सीएमओ ने कहा कि तम्बाकू न सिर्फ धूम्रपान के रूप में घातक हैं, बल्कि यह गुटका, खैनी आदि के तौर पर भी व्यक्तियों के लिए बेहद नुकसानदायक है। इन तम्बाकू उत्पादों के सेवन से रोग-प्रतिरोधक क्षमता सामान्य व्यक्तियों से बेहद कम होती है। इसके सेवन से व्यक्ति को फेंफड़े की टीबी, मुंह, गले, फेंफड़े का कैंसर आदि गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि महिलाएं भी धूम्रपान कर रही हैं, तो उन्हें गर्भावस्था के दौरान या प्रसव संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसका असर उनके पेट में पल रहे भ्रूण पर भी हो सकता है। वहीं ऐसे लोग पहले से दमा (अस्थमा) से ग्रसित हैं उनके लिए तंबाकू उत्पादों का सेवन और भी मुश्किलें बढ़ा सकता है। 

vns

एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (एसआईसी) डॉ एसपी सिंह के नेतृत्व एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकुन्द श्रीवास्तव की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह, हस्ताक्षर अभियान और जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसआईसी डॉ एसपी सिंह ने कहा कि आजकल युवाओं में धूम्रपान का चलन लगातार बढ़ रहा है। दूसरों को देखकर युवा धूम्रपान के लिए प्रभावित हो रहे हैं। इससे युवाओं में रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है। धूम्रपान करने से टीबी के मरीजों में वजन में कमी होने की आशंका भी बढ़ जाती है जो सम्पूर्ण उपचार में बाधा बनती है। हर टीबी मरीज को संदेश दिया जाता है कि वह तम्बाकू सेवन की अपनी आदतों को खुल कर चिकित्सक को बताएं।

इस मौके पर नोडल अधिकारी व एसीएमओ डॉ आर प्रसाद, जिला सलाहकार डॉ सौरभ प्रताप सिंह, साइकोलोजिस्ट अजय श्रीवास्तव ने तम्बाकू निषेध पर विचार रखे। बताया कि कबीरचौरा स्थित एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय के कमरा नंबर 50 में तम्बाकू नशा उन्मूलन केंद्र पर परामर्शदाता की टीम के द्वारा सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को परामर्श ले सकते हैं। इसके अलावा अन्य कार्य दिवसों में टीम क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही है। तम्बाकू उन्मूलन को लेकर हेल्प लाइन नंबर 1800-11-2356 के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी शेषमणि, डॉ वाईबी पाठक एवं जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से सोशल वर्कर संगीता सिंह, डीईओ ऋषि सिंह एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story