शीतलहर से बचाव को नगर निगम ने कसी कमर, वाराणसी में 370 स्थानों पर अलाव जलवाकर ठंड से बचाव का कराया इंतजाम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कंपकपाती ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम ने शहरवासियों को राहत देने के लिए अपने प्रयास और तेज कर दिए हैं। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न हिस्सों में कुल 370 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इस पहल का उद्देश्य आमजन, विशेषकर असहाय, गरीब, निराश्रित एवं राहगीरों को कड़ाके की ठंड से राहत प्रदान करना है।

123

नगर निगम ने अलाव की यह व्यवस्था शहर के शेल्टर होम, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, कचहरी परिसर, प्रमुख मार्गों तथा अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर की गई है। रात के समय खुले में रहने वाले लोग, फुटपाथ पर सोने वाले श्रमिक, यात्री और राहगीर इन अलावों से ठंड से बचाव कर सकें, इसके लिए विशेष रूप से रणनीति बनाकर स्थानों का चयन किया गया है।

123

जोनवार आंकड़ों के अनुसार दशाश्वमेध जोन में 60 स्थानों पर, भेलूपुर जोन में 65 स्थानों पर, ऋषि माण्डवी जोन में 40 स्थानों पर, रामनगर जोन में 20 स्थानों पर, कोतवाली जोन में 35 स्थानों पर, आदमपुर जोन में 45 स्थानों पर, वरुणापार जोन में 58 स्थानों पर तथा सारनाथ जोन में 48 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इन सभी स्थलों पर नियमित निगरानी रखी जा रही है, ताकि अलाव सुचारु रूप से जलते रहें और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

123

नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शीतलहर की स्थिति को देखते हुए अलाव की व्यवस्था को निरंतर बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि यदि ठंड और अधिक बढ़ती है या किसी क्षेत्र में अतिरिक्त आवश्यकता महसूस होती है, तो वहां तत्काल नए अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही अलाव स्थलों पर लकड़ी की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने और सुरक्षा मानकों का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए आगे भी जनहित में आवश्यक सभी कदम उठाए जाते रहेंगे। ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरों, अलाव और अन्य राहत व्यवस्थाओं को लगातार सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि वाराणसी में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण असहाय न रहे।

Share this story