IIT BHU में तीन दिवसीय सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव, 350 स्कूलों के 12 हजार छात्र-छात्राओं में होगी प्रतिस्पर्धा
वाराणसी। काशीयात्रा (केवाई), आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी का तीन दिवसीय वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव 19 जनवरी से शुरू होगा। उत्सव के 41वें संस्करण का आयोजन 21 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान 60 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किएं जाएंगे। इसमें पूरे देश से 350 कालेज के करीब 12 हजार छात्र-छात्राएं प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
स्टूडेंट पार्लियामेंट के वाइस प्रेसीडेंट प्रणव सुरेश, फेस्टिवल कन्वेनर खुश गोयल फेस्टिवल एडवाइजर पुरंजय खानीजो ने बुधवार को जिमखाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन के बारे में जानकारी दी। बताया कि तीन दिन चलने वाले इस समारोह में अभिनय (नाटकीय प्रतियोगिता), बंदिश (भारतीय संगीत प्रतियोगिता), क्रॉसर्विड्ज़ (रॉक संगीत प्रतियोगिता), एनक्तिज्टा (क्विज़ प्रतियोगिता), मिराज (फैशन प्रतियोगिता), नटराज (नृत्य प्रतियोगिता), टूलिका (कला प्रतियोगिता), संवाद (साहित्यिक प्रतियोगिता) का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रोनाइट्स में ईडीएम नाइट्स, फ्यूजन फिएस्टा और बॉलीवुड नाइट्स कार्यक्रम होगा। ये सभी आयोजन शताब्दी भवन, स्वतंत्रता भवन, लेक्चरर थियेटर-1, लेक्चरर थियेएट-3, कक्ष संख्या जी-11, राजपुताना ग्राउंड और एडीवी ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे। तीसरे दिन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी।
काशीयात्रा-24 में ख्यातिलब्ध बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार और शास्त्रीय संगीत गायक पंडित उदय भावलकर अपनी प्रस्तुति देंगे। समापन 21 जनवरी को होगा। बताया कि काशीयात्रा में मशहूर पटकथा लेखक और गीतकार आईआईटी बीएचयू के पुरा छात्र वरूण ग्रोवर, हिट वेब सीरीज पंचायत फेम अभिनेता चंदन रॉय आदि भी शिरकत करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।