बीएचयू में तीन दिवसीय गोष्ठी, जुटेंगे कई देशों के विद्वान व अनुवादक
वाराणसी। फ्रांसीसी अध्ययन विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय अनुवाद मिशन, केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय भाषाएं और विश्व भाषाएं - अनुवाद एवं व्याख्या विषयक संगोष्ठी का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक किया जाएगा। इसमें मॉरिशस, फ्रांस, उज्बेकिस्तान, हांगकांग, कानाडा आदि अनेक देशों के विद्वान तथा अनुवादक भाग लेंगे। संगोष्ठी में लगभग 136 डेलीगेट्स भाग लेगे। संगोष्ठी का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के बीच एक सेतू के रूप में सामंजस्य स्थापित करना है।
भारत का राष्ट्रीय अनुवाद मिशन के समन्वयक डॉ. तारिक खान, आयोजन सचिवः डॉ. गीतांजलि सिंह व निदेशक प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि व्याख्या और अनुवाद के सभी पहलुओं में गुणवत्ता बढ़ाने और सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया, संसाधन और अभ्यास में आवश्यक सुधार करने की आवश्यकता है। यह तब संभव है जब हितधारक परिदृश्य का जायजा लेते हैं, सामग्री, प्रक्रियाओं और आदर्शों के लिए नैदानिक दृष्टिकोण से परे जाते हैं और मुद्दों को स्पष्ट करने और नए समाधान सुझाने का गहन प्रयास करते हैं।
भारतीय भाषाओं और विश्व भाषाओं के बीच एक सेतु के रूप में अनुवाद और व्याख्या पर वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन इस दिशा में एक सामयिक कदम है। चर्चाएँ राष्ट्रों के बीच सामान्य रूप से ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिए उचित उपायों को प्रोत्साहन प्रदान कर सकती हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।