बंग दर्शन के तीन दिवसीय आनंद मेला का शुभारंभ, प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बंग दर्शन सामाजिक एंव सांस्कृतिक संस्था की ओर से तीन दिवसीय आनन्द मेला  का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, विशिष्ट अतिथि जगदीप मधोक, विजयशंकर रस्तोगी और केके पांडा ने इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें स्कूलों के 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया। 

नले

कार्यक्रम के दौरान आयोजित योगा प्रतियोगिता समे बालिका वर्ग में कुमारी ईशानी ईशिता ने प्रथम स्थान, कुमारी संध्या साहनी व कुमारी खुशी ने क्रमशः द्वितीय व तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में आकाश सरवल ने प्रथम, अंश वर्मा ने द्वितीय व तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह बंगला हस्त लेख प्रतियोगिता में साक्षी प्राथ ने प्रथम, श्रेया राय ने द्वितीय व तुषार सरकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सायंकाल रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने गायन, समूह नृत्य एवं समूह गायन से दर्शको का मन मोह लिया। गायन में पुष्पा बनर्जी, तनुश्री मुखर्जी, असीम दास गुप्ता एवं कुमारी वर्षा बसाक ने दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य में कुमारी रीतिका अधिकारी एवं इशानी भट्टाचार्या के युगल नृत्य में दर्शक झुमते दिखे। इस दौरान लोग मेले में लगे विभिन्न स्टॉलों से सामान खरीदते एवं व्यंजनों का स्वाद चखते दिखे।


इस अवसर पर संस्था के सभापति डॉ. के.एन. चक्रवर्ती, सचिव अनिता मुंशी, कोषाध्यक्ष अतानु भट्टाचार्या, तपन चक्रवर्ती, गौतम अधिकारी, तपन चटर्जी, राजेश अधिकारी, अमित चक्रवर्ती, उत्तम भट्टाचार्या, आरके वाही, विश्वजीत बसाक, विरेश्वर चटर्जी, दुर्गा चक्रवर्ती, नीलम भट्टाचार्या आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story