ट्रक चालक को मारपीट कर लूटपाट करने वाले तीन को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत घमहापुर हाइवे पर ट्रक चालक को मारपीट कर लूटपाट करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों को स्थानीय ग्रामीणों ने ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

प्रकरण के मुताबिक, हाईवे पर आदर्श ढाबा के पास रविवार को सुबह बाइक सवारों ने सड़क के किनारे खड़ी गिट्टी लदी ट्रक में घुसकर ट्रक चालक रामनिवास गुप्ता निवासी कुशीनगर को बाइक सवार तीन लोगों ने मारपीट कर उसके पास से 1750 रुपया छीन लिया। ट्रक चालक के शोर मचाने पर आस पास के लोग जुट गये और रुपया छीन कर भाग रहे तीनो लोगो को बाइक समेत पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मोहन सराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने पकड़े गए भभुआ बिहार निवासी राहुल तिवारी, हर्षित तिवारी, प्रियांशु पांडेय सहित तीनों अभियुक्तों को चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story