14 बोरी लहसुन के साथ तीन चोर गिरफ्तार, पहड़िया मंडी से की थी चोरी
पकड़े गए आरोपियों में कल्लू पाल निवासी रमरेपुर थाना लालपुर, सभाजीत यादव निवासी रमरेपुर थाना लालपुर, विक्की राजभर निवासी रमरेपुर थाना लालपुर हालपता बधवा रमना जाल्हूपुर थाना चौबेपुर को मय मुखबिर सूचना पर मोड़कट्टा बाबा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि 20 फरवरी को ध्रुव कुमार मौर्या की पहडिया मंडी स्थित दुकान से कुल 7 कुन्तल लहसुन अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के मामले में एक लिखित प्रार्थना पत्र लालपुर थाने में दिया गया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।