रेल यात्रियों का पैसा व सामान चुराने वाले तीन शातिरों को जीआरपी ने दबोचा, पौने दो लाख नगद व 80 हजार के 4 एंड्राइड फोन बरामद

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चुराने वाले तीन चोरों को कैंट जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब पौने दो लाख रुपए नगद और 80 हजार रुपए के एंड्राइड फोन बरामद हुए है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से इन चोरों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार चोरों की पहचान नाटे डोम, कल्लू डोम और राजन डोम के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी पहले भी जौनपुर और वाराणसी में चोरी व गांजा तस्करी में जेल जा चुके हैं। उनके पास से पुलिस ने कुल 1 लाख 76 हजार रुपए नगद व चोरी के 4 एंड्राइड फोन बरामद किया है। यह चोर काशी स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों से चोरी करते थे।

कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि इनको पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई गयी थी। सीसीटीवी की मदद से चोरों की पहचान हुई है। आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी है। यह पहले जौनपुर और वाराणसी से जेल जा चुके है। जेल से छूटने के बाद यह पुनः चोरी की घटना में शामिल हो जाते है। उन्होंने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए स्टेशन पर स्पेशल सेल बनाया गया है जो इन सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं।

देखें Video -


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story