बनारस में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की गई जान, जांच में जुटी पुलिस

crime scene
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी जनपद में विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। 

चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत बिर्जीपुर (बेला) के पास बीती रात एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर स्थित भास्कर तालाब में एक उतराया शव मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल रहा।

दूसरी ओर, काशी स्टेशन और राजघाट के बीच युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक की पहचान रोहनिया थाना अंतर्गत शाहाबाबाद के रहने वाले डब्लू पासवान (32 वर्ष) के तौर पर हुई है। सूचना पर जीआरपी समेत आदमपुर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story