बेटिकट यात्रियों को रोडवेज बस में सफर कराना पड़ा महंगा, कैंट डिपो के तीन चालक, दो कंडक्टर बर्खास्त
वाराणसी। बेटिकट यात्रियों को रोडवेज की बसों में सफर कराना संविदा पर कार्यरत चालक और परिचालक को महंगा पड़ा। कर्मी ड्यूटी से भी लगातार गैरहाजिर पाए जा रहे थे। ऐसे में सभी को बर्खास्त कर दिया गया। वहीं एक स्थायी चालक को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। कार्रवाई से चालकों और परिचालकों में खलबली मची है।
अधिकारियों के अनुसार पिछले दिनों जौनपुर के सिंगरामऊ में कैंट डिपो की बस (यूपी 78 एचटी 4332) की जांच हुई थी। इस दौरान प्रवर्तन दल ने बस में 16 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा था। प्रवर्तन दल के सदस्यों ने संविदा परिचालक संतोष पटेल और स्थायी चालक जयप्रकाश द्वितीय पर कार्रवाई की अनुशंसा की ती।
अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन दल की अनुशंसा के बाद परिचालक संतोष पटेल की सेवा समाप्त कर दी गई। वहीं स्थायी चालक जयप्रकाश द्वितीय को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच बैठा दी गई। इसके अलावा संविदा पर तैनात चालक राजेश प्रसाद, रामअवतार पटेल और सुरेश पटेल व संविदा परिचालक रविप्रकाश यादव बिना सूचना के महीनों से गैरहाजिर थे। ऐसे में तीनों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।

