वाराणसी में होटल बुकिंग के नाम पर विदेशी महिला से ठगी, तीन पर मुकदमा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में होटल बुकिंग के नाम पर एक विदेशी महिला से ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि होटल बुकिंग के नाम पर उससे धोखाधड़ी की गई, जिससे उसे आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक उत्पीड़न का भी सामना करना पड़ा।

पीड़ित महिला मॉरीशस की रहने वाली है। उसने वाराणसी प्रवास के दौरान ऑनलाइन माध्यम से Booking.com के जरिए होटल बुकिंग कराई थी। महिला का आरोप है कि बुकिंग के दौरान उसे जो सुविधाएं और व्यवस्था बताई गई थीं, होटल पहुंचने पर वे नहीं मिलीं। होटल प्रबंधन से संपर्क करने पर भी समस्या का समाधान नहीं किया गया।

पीड़िता ने बताया कि वह 23 से 26 दिसंबर 2025 तक वाराणसी में ठहरी थी। इस दौरान होटल की ओर से न तो उचित कमरे की व्यवस्था की गई और न ही बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके बावजूद उससे पूरी राशि वसूल ली गई। आरोप है कि होटल बुकिंग के नाम पर 17 अक्टूबर को 12,860 रुपये उसके एक्सिस बैंक खाते से डेबिट कर लिए गए।

महिला का यह भी कहना है कि होटल की लापरवाही और कथित धोखाधड़ी के कारण उसे अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा। होटल और वाहन की वैकल्पिक व्यवस्था करने में उसे करीब 25,000 रुपये तक का अतिरिक्त व्यय करना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम से वह मानसिक रूप से भी परेशान रही।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने होटल प्रबंधन और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this story