जान से मारने की नियत से फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, असलहा, कारतूस समेत कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद
वाराणसी। कमिश्नरेट के बड़ागांव थाने की पुलिस को जान से मारने की नियत से फायर करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने उनके पास से असलहा, कारतूस, चाकू व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्तों से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। बड़ागांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुर के रहने वाले अरविन्द कुमार सिंह ने बुधवार को अभियुक्तगण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए अपनी पिस्टल से जान से मारने की नियत से उसके उपर फायर कर देने के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसके बाद डीसीपी गोमती जोन व एडीसीपी गोमती जोन के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु टीम गठित की गई।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बड़ागाँव को की टीम गठित कर निर्देशित किया गया था ।जिसके पास पुलिस ने बड़ागांव के फत्तेपुर क्षेत्र में रात में घेराबंदी करके नामजद राहुल सिंह व कर्ण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस नकी तलाशी में उनके पास से एक अदद पिस्टल व मैग्जीन में 04 अदद जिन्दा कारतूस तथा कर्ण सिंह के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके दो अन्य साथी दीनानाथ सरोज व राजू गौड़ ग्राम ईशपुर अपने घर पर मौजूद हैं।
जिसके बाद पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर उनके तीसरे साथी राजू गौड़ को ग्राम ईशपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया। वहीं अभियुक्त दीनानाथ सरोज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गये तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अरविन्द कुमार सिंह से उनका पुराना विवाद था। उसी के निपटारे के लिए उन लोगों ने हथियार वगैरह तैयार कर रखे थे।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर उस घर की तलाशी ली गयी तो उस घर से विभिन्न शस्त्र, कारतूस, बुलेट प्रूफ जैकेट, स्कोप्स आदि सामान बरामद हुए। जिसे थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।