हत्या के आरोप में वांछित तीन आरोपित गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
वाराणसी। चोलापुर पुलिस ने हत्या के आरोप में वांछित तीन आरोपितों को रविवार को प्रेमनगर से गिरफ्तार कर लिया। तीनों को थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। न्यायालय के आदेश पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी के आदेश के अनुपालन के क्रम में प्रार्थिनी पूनम भारती पुत्री विनोद भारती ग्राम गंजारी बसांव, थाना चोलापुर की तहरीर के आधार पर चोलापुर थाना में गंजारी निवासी अनीश कुमार पुत्र रामजी राम, जितेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. मोती लाल और दीनानाथ वर्मा पुत्र स्व. होरीलाल निवासी भोपापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर आरोपितों को गिऱफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विकास कुमार, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल जगजीवन राम शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।