महिन्द्रा थार चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर बेचने के मामले में तीन आरोपियों को मिली जमानत, महंगी गाड़ियां चोरी कर बिहार और बंगाल में बेचते थे
अभियोजन पक्ष के अनुसार, हरहुआ (बाजार) बडागांव निवासी शोभित जायसवाल ने बड़ागाव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 21 अप्रैल 2024 की रात मे घर के बाहर खड़ी महिन्द्रा थार वाहन जिसका पंजीकरण नं0 UP65 EY 9972 व चेचिस नं0 MA1UJ4YK2P2K26380 है वह चोरी हो गयी। प्रार्थी जब सुबह घर के दरवाजे पर निकला तो देखा कि उसकी थार गाड़ी गायब है। किसी अज्ञात व्यकि द्वारा प्रार्थी की उक्त गाड़ी को चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना की तो आरोपी का नाम प्रकाश में आया तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अभियोजन के मुताबिक इनलोगों का एक गिरोह हैं। ये लोग महंगी - महंगी गाड़ियों को चोरी कर बिहार, बंगाल, राजस्थान सहित कई राज्यों में नंबर प्लेट, चेचिस नंबर बदलकर बेच देते थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।